गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम, संवाददाता। मंगलवार को गुरुग्राम फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. रमेश चौहान ने गांव नाथूपुर और डीएलएफ फेज-तीन में जांच कर मिठाइयों के सैंपल लिए है। उन्होंने बताया कि डीएलएफ फेज-तीन में दो मिठाई की दुकानों बालाजी अग्रवाल स्वीट व स्नेक्स कॉर्नर नामक से मिठाइयों के पांच सैंपल लिए है। जिनमें मोती चूर लड्डू, खोया बर्फी, डोडा बर्फी, रबड़ी व केसर पेड़ा के सैंपल शामिल है। सभी सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। त्यौहार सीजन में पहली बार फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. रमेश चौहान ने डीएलएफ एरिया में खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं डॉ. चौहान ने कहा कि दीवाली व अन्य त्यौहारों को लेकर मिठाईयां स्टॉक के लिए बनाई जा रही हैं। मिलावटी मिठाइयों को लेकर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बाह...