बागपत, जुलाई 12 -- कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। सभी विभागों के अधिकारी कावड़ मार्गो को दुरुस्त करने में लगे हुए है। खाद्य सुरक्षा की बात करे तो खाद्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को दुकानों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट एप के पोस्टर चस्पा कर उसकी जानकारी दी। सहायक आयुक्त डीपी सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान सभी अपने प्रतिष्ठान मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। पुलिस ने तीन चोर पकड़े खेकड़ा। कस्बे में डीजे की दो एमटी मशीन चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से एक मशीन भी बरामद की। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि गिरफ्तार चोर राकेश उर्फ काला, मोंटी और दीपक है। पुलिस ने मनचलों को खिलाई हवालात की हवा कस्बे में एक गल्र्स कॉलेज के पास छात्राओं पर छीटाकशी कर र...