मथुरा, जुलाई 3 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 56 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। कार्रवाई से खाद्य विक्रेताओं में खलबली मची रही। सहायक आयुक्त (खाद्य) धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाया। मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु 30 जून तक अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए। अभियान में धर्मेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा छाता क्षेत्र से खोआ बर्फी, अरहर दाल, बेसन का एक-एक नमूना व हल्दी पावडर, लाल मिर्च पावडर, दलिया, राजश्री पान मसाला, तानसेन पान मसाला, सोयाबीन रिफाइण्ड ऑयल, सूखा नारियल, सरसों का तेल, खाद्य तेल (कढ़ाई से), हल्दी पावडर, पोहा, चाय, गरम मसाला, पान मसाला व रिफाइण्ड सोयाबीन तेल का एक-एक सर्विल...