वाराणसी, दिसम्बर 5 -- चिरईगांव (वाराणसी)। महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में गुरुवार को गृह विज्ञान की छात्राओं ने फूड फेस्टिवल सीजन- 4 का आयोजन किया गया। शुभारम्भ कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह और सीमा सिंह ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि मेले में बच्चों ने अपनी ओर से कुल 4.50 लाख रुपए की लागत से विभिन्न व्यंजन बनाएं। जिसकी बिक्री से करीब छह लाख रुपए प्राप्त हुए। अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान संगीत विभाग की ओर से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. लोकनाथ पांडेय, डॉ. मारुत नंदन मिश्रा, डॉ .श्वेता सिंह, प्रियंका यादव, डॉ. गौरव मिश्रा, धर्मेंद्र भास्कर, डॉ अंजलि मौर्या आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...