बांका, सितम्बर 19 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव में बुधवार देर शाम एक ही परिवार के लगभग दस लोग भोजन करने के उपरांत अचानक बीमार पड़ गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया। फूड प्वाइजनिंग से पीड़ितों में स्वर्गीय मुंशी यादव की 70 वर्षीय पत्नी तिलौतमा देवी, रूपेश यादव की पत्नी मीना देवी (38), उनकी पुत्रियां नेहा और अंजलि, मनोज यादव का पुत्र योगेश एवं पुत्री अर्चना, वहीं पुरुषोत्तम यादव की पत्नी रीमावती देवी और पुत्री इच्छा कुमारी शामिल हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। ग्रामीणों के त्वरित सहयोग से बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...