सहारनपुर, जुलाई 10 -- नानौता मोहर्रम के दौरान फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए मरीजों का लगातार पांचवें दिन भी अस्पताल में तांता लग रहा। बुधवार को करीब 34 मरीज उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे। जिनमें 30 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। समाचार लिखे जाने तक सीएचसी में तीन मरीज उपचार करा रहे थे। वहीं गंभीर घायल एक मरीज को परिजनों द्वारा हायर सेंटर मेरठ ले गए। मंगलवार दोपहर 2 बजे से बुधवार को 1 बजे तक करीब 34 मरीज पेट में ऐंठन, उल्टी तथा दस्त की शिकायत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानौता पहुंचे। जिनका उपचार करते हुए चिकित्सकों ने उपचार के बाद करीब 30 मरीजों को छुट्टी दे दी। नगर निवासी मुमताज पुत्र अजीजुलहसन की हालत गंभीर होने के कारण परिजन हायर सेंटर मेरठ ले गए। समाचार लिखे जाने तक करीब 3 मरीज सीएचसी में उपचार करा रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ...