सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित पंत स्टेडियम के पास एक केडीआई फूड प्लाजा में गुरुवार रात नौ बजे नशे की हालत में पहुंचे कुछ युवकों ने उत्पात मचाया। आपस में एक दूसरे को गाली देते हुए मारपीट करने लगे। इस बीच मना कराने पर प्लाजा कर्मचारियों को निशाना बनाया। उन्हें गाली देते हुए फूड प्लाजा में तोड़फोड़ की और बिना बिल का भुगतान किए धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बताया की इस मामले में फूड प्लाजा के प्रोपाइटर आकाश जयसवाल की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें हिमाशूं पांडेय, शिवम मिश्र,रंजीत पांडेय गब्बर धीरु पांडेय को नामजद किया गया है। केस में 15 से 20 लोग अज्ञात हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...