भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को भागलपुर स्टेशन पर खाद्य स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण पर केंद्रित विशेष स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया गया। इस मौके पर भागलपुर स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टीसी/मालदा तापस कुमार विश्वास के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ। इस अवसर पर फूड प्लाजा और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। विक्रेताओं और यात्रियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थों के प्रबंधन एवं अपशिष्ट निस्तारण के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...