बगहा, मई 28 -- बेतिया। केंद्र सरकार और जिला उद्योग विभाग के संयुक्त प्रयास से आने वाले कुछ माह के अंदर पश्चिमी चंपारण जिला सूबे के एक फूड प्रोसेसिंग हब के रुप में उभरेगा। 'पीएमएफएमई अर्थात प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत जिले के अलग अलग प्रखंडों में फूड प्रासेसिंग के तरह-तरह के प्लांट लगाए जाऐंगे। अब जिलेवासी बेतिया में तैयार कुरकुरे,नूडल व लस्सी का आनंद ले पाऐंगे। बेतिया सहित जिले के अलग अलग प्रखंडों में इस योजना के तहत नूडल प्लांट,पनीर प्लांट,केले के चिप्स के प्लांट,लस्सी के प्लांट,कुरकुरे के प्लांट,बिस्कुट प्लांट,आटा चक्की प्लांट आदि का काम प्रारंभ किया जाएगा। उर्वर भूमि के कारण जिले में मोटे अनाज व ज्वार बाजरा के बेहतर उत्पादन को देखते हुए इस योजना के तहत पशुओं के चारे के लिए भी कई प्लांट लगाने की योजना बनायी ...