मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ मेरठ रैपिड साउथ स्टेशन के पास दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने फूड कैफे संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस को देख हमलावर भाग गए। गंगानगर के राजेंद्रपुरम निवासी अभिनव कुमार का मेरठ रैपिड साउथ स्टेशन परिसर में फूड कोर्ट है। शनिवार रात 10 बजे अभिनव कैफे बंद कर बाइक से गंगानगर जा रहे थे। साउथ स्टेशन की पार्किंग से थोड़ा आगे निकले तभी पीछे से आए दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने अभिनव को रास्ते में रोक लिया और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। अभिनव के सिर पर धारदार हथियार लगने से वह घायल हो गया। अभिनव बचने के लिए एक दुकान में घुस गया और पुलिस सूचना दी। पुलिस ने घायल अभिनव को अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की जा र...