आगरा, जून 11 -- इस महीने की 22, 23 एवं 24 तारीख को आगरा में प्रस्तावित फूड एक्सपो में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान शामिल होंगे। बुधवार को एक्सपो आयोजक चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीय एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दिल्ली में पंचशील भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात के दौरान आश्वस्त किया कि वे कार्यक्रम के अंतिम दिन 24 जून, 2025 को शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने पोस्टर का विमोचन भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस आयोजन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को अहम फायदा होगा। ऐसे एक्सपो न केवल व्यापारियों और सरकार के बीच संवाद बढ़ाते हैं, बल्कि किसानों, उद्योगपतियों और उपभोक्ताओं के हितों को भी साधते हैं। केंद्र सरकार इस क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। मंत्रालय द्वारा आयोजन में लोगों को सरकार की...