बदायूं, जुलाई 29 -- सोमवार को फूड इंस्पेक्टर ने नगर के दबतोरी रोड एवं बदायूं रोड स्थित मिठाई व किराना व्यापारियों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। फूड इंस्पेक्टर ने टेंपो में जा रहा मिलावटी आटे को पकड़ा। सूचना मिलते ही व्यापारी अपनी दुकानों के शटर बंदकर भाग खड़े हुए। इस दौरान चार दुकानों से खाद्य सामग्री के चार नमूने भी लिये। फूड इंस्पेक्टर माता शंकर बिंद ने बताया कि एक मिठाई की दुकान से बर्फी एवं किराना स्टोर से सेंधा व काला नमक का नमूना लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...