मुरादाबाद, मई 1 -- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में गुरुवार को सपाइयों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। चक्कर की मिलक स्थित सपा के जिला कार्यालय पर सुबह ग्यारह बजे सपाई एकत्र हुए। यहां से सभी पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि सपा अब राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में खुलकर उतर आई है। दिनदहाड़े राज्यसभा सांसद पर हमला किया जा रहा है। हमलावरों के खिलाफ केस तक दर्ज नहीं किया जा रहा। इससे साबित होता है कि हमलावरों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। कहा कि अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या उप्र की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है। यह घोर निंद...