बलरामपुर, नवम्बर 19 -- ललिया, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सकरी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक फूस का घर जलकर राख हो गए। घर में रखे नकदी, जेवरात समेत अन्य सामान भी नष्ट हो गए हैं। पीड़ित परिवार एक दिसंबर को घर में आयोजित होने वाले मांगलिक कार्यक्रम के सामान खरीद बाजार गए हुए थे। इस अग्निकांड से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी जलील पुत्र नान बाबू ने बताया कि वह निकट के बाजार शिवपुरा फटवा में घरेलू सामान खरीदने चले गये थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से फूस मकान में आग लग गयी, जिसमें राशन, कपड़े , 40 हजार रुपये, जेवरात समेत अन्य गृहस्थी सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित ने बताया कि एक दिसंबर को मुंडन कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही थी, लेकिन आग ने सारी खुशियां छीन ली। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश शु...