चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावत। चम्पावत के फूंगरमाफी में एस्कड गोष्ठी और पशु चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में 78 पशु के लिए दवाईयां बांटी। जबकि 40 पशुओं का टीकाकरण किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना हरीश चंद्र ने एस्कड योजना की जानकारी दी। डॉ. धीरज अधिकारी ने केसीसी सलमान योजना, पशुधन बीमा योजना और ग्राम गौ सेवक योजना की जानकारी दी। यहां इंद्रजीत बोरा, सुशील, पवन सहित ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...