कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। सावन के अंतिम चरण में आई हल्की बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं जलजमाव ने शहरी जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही और रुक-रुककर हल्की फुहारें पड़ती रहीं, जिससे उमस से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली। न्यू मार्केट, टेंपो पड़ाव, लाल कोठी, समग्र शिक्षा के पास, तेजा टोला और सेमटी सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे तक बादलों की पकड़ आसमान पर बनी रहेगी और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुआ हवाएं 6 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्...