बोकारो, जुलाई 30 -- फुसरो। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत नप फुसरो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली निवासी राजू नायक की बाइक संख्या जेएच09एके-8466 फुसरो सब्जी मंडी पर से चोरी कर ली गई। बताया कि मंडी के ऊपर मेन रोड किनारे बाइक खड़ी कर सब्जी लेने गया था, वापस आई तो बाइक गायब थी। सूचना पर ममेरा भाई मंटू नायक भी पहुंचा। फिर थाना को लिखित दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...