बोकारो, मार्च 19 -- बेरमो। फुसरो के शास्त्री नगर स्थित द्वारिका प्रसाद बंसल के आवास में बुधवार को 16वां श्री श्याम फाल्गुनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सुबह में निशान यात्रा आयोजन स्थल से मेन रोड फुसरो बाजार से होते हुए करगली बाजार शिव नारायण मंदिर तक पहुंचेगी। इसी दिन रात में कीर्तन व प्रसाद वितरण होगा। कोलकाता से सुप्रिया दास की टीम नृत्य नाटिका तथा कटिहार से धीरज सिंह राजपूत भजनों की बारिश करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...