बोकारो, दिसम्बर 8 -- बोकारो के बाद अब बेरमो में अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। बेरमो कोयलांचल की ह्रदय स्थली फुसरो बाजार को अतिक्रमण मुक्त को लेकर प्रशासनिक पहल शुरू कर दी गई है। नगर परिषद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने बेरमो अनुमण्डल पदाधिकारी मुकेश मछुआ को पत्र लिखा है। नगर परिषद अंतर्गत फुसरो मुख्य बाजार पर बिछाए गये पेबर ब्लॉक पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने बेरमो अनुमण्डल पदाधिकारी से दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल देने की मांग की है। विभिन्न स्थलों पर अतिक्रमण से प्रतिदिन जाम की स्थिति : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखे पत्र में जिक्र किया कि नगर परिषद फुसरो क्षेत्रान्तर्गत मुख्य पथों सहित सब्जी मण्डी, पेबर ब्लॉकों व ओवरब्रिज सहित विभिन्न स्थलों का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे नगर क्षेत्र...