बागपत, अक्टूबर 4 -- फुलैरा गांव के जंगल में अज्ञात चोरो ने एक दर्जन नलकूपों को निशाना बनाते हुए हजारों रूपये का समान चोरी कर ले गये पीड़ित किसानों ने थाना चांदीनगर में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पिछले काफी समय से ढिकोली, रटौल, फुलैरा के जंगलों मे चोरो का आतंक बना हुआ है चोर अलग-अलग स्थान बदल नलकूपों से विघुत उपकरण चोरी कर ले जाते है फुलैरा गांव मे भी रात्रि अज्ञात चोरो ने ब्रहमपाल, सतपाल, जगबीर, रतन सिंह, विनोद कुमार, महेन्द्र सिंह, नरेन्द्र, तेजपाल, रमेश, ओमप्रकाश, जगत सिंह, बलवान सिंह आदि ने नलकूपों पर धावा बोल स्टाटर, केबिल, फावड़े सहित हजारों का समान चोरी कर ले गये। सुबह जब ग्रामीण नलकूपों पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला किसानों ने बताया की चोर पिछले दो वर्ष से सक्रिय है जो किसानों के नलकूपों को रात में निशाना बना चोरी...