अमरोहा, मई 12 -- डा़ अंबेडकर जन्मोत्सव समिति, भगवान गौतम बुद्ध जन्मोत्सव एवं स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को चेयरपर्सन शशि जैन, समाजसेवी हरि सिंह मौर्य, एसएमएस आईटी पॉलिटेक्निक कालेज के अध्यक्ष राजकुमार अरुण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम अरुण, निखिल जैन व सैकड़ों दर्शकों संग शहर के आनंद महल सिनेमाघर में प्रदर्शित फूले मूवी देखी। इस अवसर पर डा़ अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष वरण सिंह ने कहा कि फिल्म में महात्मा ज्योतिबा फुले, प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले तथा उनकी सहयोगी शिक्षिका फातिमा शेख के जीवन-संघर्ष और इससे निकले परिणाम को सच्चाई के साथ दर्शाया गया है। महापुरुषों ने उस समय संघर्ष न किए होते तो भारत की आधी आबादी व दलित-पिछड़ों को शिक्षा, समानता एवं सामाजिक न्याय नहीं मिल पाता। फिल्म देश के हर नागरिक को देखना चाह...