गाज़ियाबाद, मई 6 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षा का महत्व बताने वाली फिल्म फुले को टैक्स फ्री करने की मांग की है। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मंगलवार को एडीएम सिटी गंभीर सिंह को सौंपा। एसोसिएशन का कहना है कि फिल्म के माध्यम से सावित्रीबाई फुले और उनके पतिफुले ज्योतिराव द्वारा भारत में लड़कियों के लिए स्कूल स्थापित करने एवं समाज में व्याप्त अनेकों कुरीतियों को समाप्त करने के संघर्ष को दिखाया गया है। साथ ही शिक्षा के महत्व को भी समझाया है। इसलिए जीपीए ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में अनुरोध किया है कि फुले फिल्म को टैक्स फ्री करने के प्रयास किए जाएं, ताकि फिल्म का संदेश व्यापक रू...