गोपालगंज, मार्च 6 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की फुलुगनी पंचायत में बिजली कंपनी की टीम ने अभियान चलाकर 20 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। कनीय अभियंता अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जिसमें दो हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, उनमें जय प्रकाश यादव, बलिंद्र मांझी, गौतम पांडेय, सीता देवी, शांति देवी, राजनारायण सिंह, रामाधार पांडेय, कुदुश मियां, नेशार अंसारी, हाफिज मियां सहित कुल 20 उपभोक्ता शामिल हैं। छापेमारी दल में मनोज कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद और सोनू कुमार सिंह सहित बिजली विभाग की अन्य टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...