धनबाद, नवम्बर 29 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़ बाजार में गुरूवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा आसपास के घरों पर पथराव किया गया। जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। अचानक हुए पत्थरबाजी से घर के लोग डर से अपने घरों में दुबक गए। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि फुलारीटांड़ बाजार में रहने वाले विशुन साव, प्रदीप साव, कपिल साव एवं छोटू स्वाइन के आवासों में गुरूवार की रात करीब 11.30 बजे पथराव किया गया। छोटू स्वाइन की दुकान में रखा मिट्टी का चूल्हा को भी तोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार द्वारा घटना की सूचना स्थानीय मधुबन पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित लोगों ने बताया कि देर रात अज्ञात लोग खुद को पुलिस बताकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। घटना को लेकर तरह तरह ...