चम्पावत, अक्टूबर 6 -- लोहाघाट। लोहाघाट में फुलारागांव चम्पावत की रामलीला ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान पुरस्कार वितरण किया गया। इससे पूर्व सीएकेडमी के छात्रों ने सामूहिक नृत्य और हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया के निर्देशन पर आरती गायन किया। फुलारगांव रामलीला कमेटी अध्यक्ष तारा दत्त पांडेय के नेतृत्व में सीता हरण, सीता की खोज और शबरी से मिलने तक के प्रसंग का मंचन किया। यहां रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, प्रहलाद मेहता, डीडी पांडेय, आनंद पुजारी, नरेश जोशी, क्षितिज जुकरिया, संजय फर्त्याल, पारस जुकरिया, रोहन राजपूत, आशू वर्मा, गितांशी पांडेय, त्रिभुवन पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...