लातेहार, अगस्त 26 -- बारियातू। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बारियातू की बैठक बाजार टांड़ स्थित महावीर मंदिर व फुलसू दुर्गा पूजा समिति की बैठक फुलसू स्थित शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में श्री दुर्गा पूजा उत्सव 2025 को धूमधाम से शांतिपूर्ण मनाने को लेकर धर्मावलंबियों ने विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बीते वर्ष दुर्गा पूजा उत्सव में हुए आय व्यय की समीक्षा की गई। इसके पश्चात 2025 श्री दुर्गा पूजा उत्सव की सफल संचालन के लिए समिति की पुनर्गठन किया गया। जिसमें बारियातू दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद, उपाध्यक्ष अमित कुमार (बिट्टू) व राकेश प्रसाद, सचिव मदन प्रसाद सोनी, उपसचिव राजेश प्रसाद व ब्रजकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष अमन कुमार विक्की,उपकोषाध्यक्ष राहुल कुमार सोनू व मनीष प्रसाद बनाये गए। साथ ही मुख्य संरक्षक पवन प्रसाद व निगरा...