बिजनौर, मार्च 15 -- नहटौर। फ़ुलसंदा में निकली रंगोत्सव के आकर्षक झाकियां निकाली गई। गुरुवार को फ़ुलसंदा स्थित सरपंच साहब के मकान से प्रारंभ हुई होली जुलूस हरिजन बस्ती, फ़ुलसंदा गंगदास, हीरा, मोमिनपुर, लालकुंवर नया गांव आदि गावों से होते हुए आश्रम पहुंची। इस अवसर पर आकाश देवपुत (अध्यक्ष) , अग्नि देवता, कुलवीर देवपुत्र, टिंकूल कुमार, विकाश कुमार, संजीव प्रधान, बंटू कुमार, प्रशांत कुमार, सचित टांक, पंकज कुमार, अरविन्द कुमार,अश्वनी कुमार, शिवा कुमार आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...