बस्ती, नवम्बर 24 -- दुबौलिया। कस्बे में श्रीराम विवाह मैदान में श्रीराम विवाह महोत्सव के तीसरे दिन फुलवारी व गिरजा पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महोत्सव में फुलवारी का दृश्य देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान परिसर में श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। श्रीराम विवाह महोत्सव के तीसरे दिन श्रीराम, लक्ष्मण व गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर पहुंचे। जहां नगर भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन गुरु विश्वामित्र के पूजा के लिए उनके आदेशानुसार फूलवारी में फूल चुनने के लिए राम और लक्ष्मण जाते है। माता सीता और प्रभु राम फूल चुनने के दौरान अचानक एक दूसरे का देखते है। प्रभु राम भी सीता माता को देखने के बाद भाव विभोर हो जाते है। सखी आगे बढ़ने के कहती हैं, लेकिन वह हिलती तक नहीं है। सहेलियों के झकझोरने के बाद अचानक उनका ध्यान भं...