पटना, नवम्बर 6 -- फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के अंडा पकौली में बुधवार की सुबह नाले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अंडा पकौली निवासी किशुन महतो के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। सोनू मंगलवार को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह लोगों ने नाले में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। थानेदार ने बताया कि परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...