पटना, नवम्बर 4 -- राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मंगलवार को फुलवारीशरीफ में महागठबंधन समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी गोपाल रविदास के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो खोजा इमली से शुरू होकर ब्लॉक (फुलवारीशरीफ), टमटम पड़ाव, संगत, इमारत-ए-शरिया, मिन्हाज नगर, थाना गोलंबर, खानकाह मुजीबिया, इशापुर पुल, इशापुर, राय चौक, नया टोला, नौसा, एम्स गोलंबर, लखपर, फुलवारी हाईस्कूल होते हुए राष्ट्रीय गंज के हारून नगर पहुंचे l इस दौरान हजारों लोगों का भीड़ जुटी रही। जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि फुलवारीशरीफ विधानसभा से वे महागठबंधन प्रत्याशी गोपाल रविदास को भारी मतों से विजयी बनाएं। खास बात यह रही कि लालू ने पूरे रोड शो के दौरान गोपाल रविदास को अपनी गाड़ी की प्रथम सीट पर बैठाकर स्नेह और समर्थन का ...