जहानाबाद, मार्च 10 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पाठक बिगहा फुलवान बिगहा में आयोजित रुद्र महायज्ञ का समापन हो गया। कथा वाचिका सुमित्रा शास्त्री जी के द्वारा लगातार श्री राम कथा कही गई। इसके अतिरिक्त अन्य संतों ने भगवान शिव के संबंध में अपनी अमृतवाणी प्रेषित की।लगातार कई दिनों से चल रहे महायज्ञ का समापन हो गया। इसके साथ ही साधु संतों को सम्मान के साथ दान पुण्य कर विदा किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष दुखन प्रसाद, सचिव विनेश कुमार, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, पंचायत समिति सदस्य परशुराम यादव, संतोष कुमार, डब्लू कुमार, गुड्डू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...