गोपालगंज, अगस्त 3 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार कला गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमले के आरोपी ओशियरर शर्मा और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं माड़ीपुर टोला भरपटिया गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे गुचुराज भर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है। इधर, श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गिरधर परसा गांव में छापेमारी कर शराब कांड के आरोपी बाबू हसन मियां को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...