गोपालगंज, अप्रैल 14 -- फुलवरिया। एक संवाददाता फुलवरिया और श्रीपुर थाना परिसर में रविवार की देर शाम गुंडा परेड आयोजित की गई। इसमें पुलिस ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि वे भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहें। इस दौरान श्रीपुर में थानाध्यक्ष नेहा कुमारी और फुलवरिया में प्रभारी थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष मिशा कुमारी मौजूद थीं। पंचायतों के चौकीदार और दफादारों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिए गए। रविवार रात पुलिस ने बथुआ बाजार में छापेमारी कर 56 लीटर देशी शराब के साथ छठु कुमार को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...