गोपालगंज, अगस्त 11 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार स्थित बस पड़ाव से आठ दिन पूर्व अपहृत शादीशुदा महिला को बरामद कर लिया। उसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए गोपालगंज भेजा गया। नव-नियुक्त थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आठ दिन पहले क्षेत्र के बथुआ बाजार में मायके से राखी की खरीदारी करने गई महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद उसके भाई ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें श्रीपुर थाने के लच्छन टोला निवासी प्रदीप साह को नामजद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...