चतरा, नवम्बर 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में गुरुवार को दोपहर में अचानक खलिहान में लगी आग से किसान राजदेव ठाकुर को भारी नुक़सान उठाना पड़ा। आग की चपेट में आकर खलिहान में रखा धान व पुवाल जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया गया है कि राजदेव ठाकुर ने अपने घर से थोड़ी दूरी पर स्थित खलिहान में धान का बोझा रखा था। दोपहर में अचानक धुआं उठता देख वे पहुंचे। लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। जहां ग्रामीणों की मदद से पानी से आग बुझाने का प्रयास किया गया,तब तक धान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...