मधुबनी, नवम्बर 10 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में कुल 404 बूथों पर 11 नवम्बर मंगलवार को मतदान होना है। अलग अलग गठबंधनों व दलों से कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 3 लाख 20 हजार 282 मतदाता अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। फुलपरास विधानसभा अंतर्गत आने वाले तीन प्रखंडों फुलपरास, घोघरडीहा व मधेपुर के कुल 45 पंचायतों में कुल 404 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन 45 पंचायतों में फुलपरास के 7 पंचायत, घोघरडीहा के 17 पंचायत व एक नगर पंचायत व मधेपुर के 20 पंचायत शामिल हैं। फुलपरास प्रखंड में 73 मतदान केंद्र, घोघरडीहा प्रखंड में 168 मतदान केंद्र व मधेपुर में 163 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी 404 मतदान केंद्रों पर कुल 3 लाख 20 हजार 282 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 69 हजार 535 पुरुष मतद...