पाकुड़, नवम्बर 8 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रखंड क्षेत्र के फुलझिंझरी गांव में रासमेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ गुरूवार की देर रात को वैदिक मंत्रोच्चार के किया गया। जानकारों के मुताबिक भगवान कृष्ण और राधा के रास लीला की स्मृति में यहां प्रसिद्ध रास मेला का आयोजन करीब एक सौ साल पूर्व से होते आ रहा है। सुबह से यहां मेले में भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी। मेले में लगी ब्रेक डांस, तारामाची, मीना बाजार आदि मनोरंजन के साधनों में लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया। मेले में लगी मिठाई की दुकानों में लोगों ने खरीददारी किया। मेले में पाकुड़िया, शिकारीपाड़ा, गोपिकान्दर, काठीकुंड प्रखंड से पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में लगी मीना बाजार में खिलौने, मनिहारी आदि की दुकानों में बच्चों ने खरीदारी किया। यहां रास प्रतिमा ...