गिरडीह, अगस्त 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को गाण्डेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी में साइबर अपराधियों की तलाश में छापामारी की है। छापामारी साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत की अगुवाई में हुई। साइबर पुलिस को साइबर अपराधियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। छापामारी के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ व छानबीन की। हालांकि हिरासत में लिये गये दोनों संदिग्धों के पास से पुलिस को साइबर अपराधी होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था। जांच में दोनों के विरूद्ध कोई साक्ष्य नहीं मिला। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...