अररिया, मई 24 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की रात्रि विशेष छापेमारी अभियान चलाकर चार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोड़हर निवासी कैलाश यादव पिता स्व. लख्मीचंद यादव, चैनपुर निवासी श्यामलाल बहरदार पिता रामकिशन बहरदार दीपू बहरदार पिता रामदेव बहरदार तथा दिलीप बहरदार पिता रामदेव बहरदार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी न्यायालय के वारंटी थे। सभी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...