कौशाम्बी, जुलाई 29 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी मो. जावेद ने फुफेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किराया है। पुलिस को दी तहरीर में जावेद ने बताया कि उसके पिता सरफराज अली ने बिहामिदपुर गांव में बेशकीमती जमीन खरीदी थी। आठ अप्रैल 2015 को बीमारी के कारण पिता की मौत हो गई। इसके बाद गांव में ही रहने वाले फुफेरे भाई नाजिम अली पुत्र नन्हू उर्फ हनीफ ने धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम चढ़वा ली। फिर इस जमीन को कुछ लोगों को बेच दी। उस वक्त पीड़ित मुंबई में नौकरी करता था। जानकारी होने पर सिराथू तहसील पहुंचकर उसने आपत्ति लगाई। इस पर आरोपी का नाम अभिलेखों से काट दिया गया। साथ ही उसके द्वारा किए गए बैनामों को भी निरस्त कर दिया गया। आरोप है कि अब आरोपी पीड़ित को धमकी दे रहा है। दूसरों से कहता है कि हत्या कराकर पूरी जायदाद हड़प लेंगे। पीड़ित ने पिछले...