सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- कूरेभार थाना के धर्मदासपुर दहेलवा पच्छू डेरा गांव का मामला मृतक 28 वर्षीय गुलफाम हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था सुलतानपुर। कूरेभार थाना के धर्मदासपुर दहेलवा पच्छू डेरा गांव में रजनू ने अपने फुफेरे भाई गुलफाम की रविवार को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। रजनू और गुलफाम के घर महज 50 कदम की दूरी पर हैं। रविवार सुबह रजनू कुल्हाड़ी लेकर निकला और गुलफाम को देखते ही उसने आपा खो दिया। गाली-गलौज के बाद विरोध करने पर रजनू ने गुलफाम के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। गुलफाम की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर आरोपी को पकड़ लिया, पुलिस को सूचना दी। मृतक के छोटे भाई मन्नन की शिकायत पर पुलि...