लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) का चुनाव जल्द कराए जाने की मांग शिक्षकों ने की है। प्रदेश संगठन का चुनाव वर्ष 2022 में हुआ था और जुलाई में इसकी अधिसूचना जारी की गई थी। ऐसे में अब फुपुक्टा के संगठन का चुनाव कराने के लिए जल्द समय-सारिणी जारी की जाए। शिक्षकों की ओर से फुपुक्टा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर संगठन का चुनाव जल्द कराए जाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...