फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर। सर्दी से ठिठुरते रेल यात्रियों को जल्द रैन बसेरा बनने से राहत मिलेगी। पिछले एक सप्ताह में रेलवे व नगर पालिका के बीच चल रहा गति रोध खत्म हो गया है। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के पास रैन बसेरा बनवाया जाएगा। बुधवार को एडीएम न्यायिक व ईओ ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया और जल्द रैन बसेरा बनाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए। नगर पालिका द्वारा रेलवे के यात्रियों के साथ ही निराश्रितों को आश्रय देने के लिए करीब दस साल से रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा बनवाया जाता रहा है। जिस पर सर्दी की शुरुआत होने पर नगर पालिका द्वारा रेलवे के अफसरों द्वारा मौखिक तौर पर दी गई परमीशन के बाद रेलवे के मनोरंजन क्लब में अस्थाई रैन बसेरे का निर्माण करा रही थी। काम के दौरान पालिका द्वारा यहां पर लोहे के पिलरों को खड़ा भी करा दिया...