गंगापार, जुलाई 14 -- क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में स्थित प्राचीन शिव मन्दिर फुटेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने वाले भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। भक्त अपने साथ गंगाजल बेलपत्र फूल आदि सामग्री लेकर मन्दिर पहुंचे और जलाभिषेक किए। इसके बाद महिलाएं और बच्चे मन्दिर प्रांगण में लगे मेले का भी आनन्द लिया। यह मेला क्रम पूरे सावन माह तक चलता रहेगा। मेले में जय श्रीकृष्ण रामायण पार्टी गरहटा के संचालक ब्रम्हदेव यादव व उनकी पार्टी के सदस्य अरविन्द यादव, पप्पू पटेल, मुन्ना पटेल, बब्बू यादव एवं साथियों के साथ सुन्दर शिव भजनों का प्रस्तुतीकरण किया जिसके बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन बाल कलाकार अभयराज पटेल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...