गंगापार, जुलाई 28 -- फुटेश्वर महादेव मंदिर सारीपट्टी में सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों की भीड़ लगी रही व भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के बाद मेले का आनंद लिया। मेले में शिव चर्चा का कार्यक्रम हुआ एवं क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर श्याम सिंह यादव, ध्रुव तिवारी, कौशल तिवारी, अश्वनी सोनी आदि ने मंदिर पर लड्डू एवं हलवा का प्रसाद भी वितरण किया। पिछले सोमवार की अपेक्षा इसबार बहुत ज्यादा भीड़ रही और मेला भी लगा रहा है क्षेत्र से लगभग तीन दर्जन से अधिक निशान पताका भी चढ़ाए गए। मेले में बहरिया प्रशासन भी मौजूद रहा थाना अध्यक्ष महेश मिश्रा की पूरी टीम के द्वारा साथ मेले का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन बाल कलाकार अभय राज पटेल सेवादार फुटेश्वर नाथ धाम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...