जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- एआईएफएफ अंडर-17 एलीट लीग प्लेऑफ ग्रुप डी के मुकाबले में फुटबॉल 4 चेंज (एफ4सी) ने जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। मुकाबला 27 अप्रैल को गुवाहाटी के एसएआई ग्राउंड 2 में खेला गया। जमशेदपुर एफसी के गोपाल मुंडा ने 13वें मिनट में पहला गोल किया, इसके बाद एल्विन खैरीम ने इंजरी टाइम में दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की मजबूत बढ़त दिलाई। हालांकि, दूसरा हॉफ पूरी तरह से फुटबॉल 4 चेंज के नाम रहा। किशोर तिवारी ने 56वें मिनट में गोल कर एफ4 सी की वापसी की शुरुआत की। कुछ ही देर बाद जेएफसी को पेनल्टी मिली, लेकिन लॉमसांगजुआला गोल करने में नाकाम रहे, जिससे एफ-4सी का आत्मविश्वास और बढ़ गया। जेएफसी के गोलकीपर रीताब्रता सरकार ने दो शानदार बचाव कर बढ़त को बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन 86वें मिनट में राशिथोई को दूसरा पीला कार्ड...