चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा। सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा के तत्वावधान में अनिल लकड़ा की अध्यक्षता में सत्र 2025- 26 मेसर्स देवका बाई बेलजी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता (जिला फुटबॉल लीग) का सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री झारखंड सरकार एवं झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबास महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर, संरक्षक संजय कुमार शारदा, अध्यक्ष अनिल लकड़ा, उपाध्यक्ष मानकी कुदादा, सचिव अर्जुन बानरा , कोषाध्यक्ष कुलचंद्र कुजूर, कार्यकारणी समिति में सुबोध खण्डईत, ई हक, लव अल्डा,लालू कुजूर, प्रकाश चंद्र सवैया समीर सुंडी, रंजीत सवैया, चंदन कच्छप, पंकज खलको, धर्मा तिग्गा, मुख्य सलाकार तपन कुमार मित्रा को रखा गया है। सर्वप्रथम 27 टीमों को नॉकआउट दौर में क्वालीफाइंग राउंड के लिए टाई...