आरा, दिसम्बर 19 -- आरा, निज प्रतिनिधि। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में पिरौटा खेल मैदान पर आयोजित राधा शरण सिंह कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2025-26 के छठे दिन दो मैच खेले गये। पहले मैच में बेरथ और दूसरे मैच में एटलेटिको आरा की टीम ने जीत दर्ज की। पहला मैच आदर्श फुटबॉल क्लब बिहिया बनाम आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ के बीच खेला गया। मध्यांतर तक आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ तीन गोल से मैच में आगे हो गया। तीनों गोल आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ के खिलाड़ी गुड्डू कुमार ने किया। मैच में बिहिया टीम के विनय कुमार और बेरथ टीम के खिलाड़ी अजीत कुमार को आपस में झगड़ा करने के कारण रेफरी नितिन कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया। इसके बाद पुनः आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ टीम के खिलाड़ी गुड्डू कुमार ने अपनी टीम के लिए चौथा गोल किया। पांचवा गोल लक्ष्मण सिंह उर्फ बच...