आरा, दिसम्बर 18 -- आरा, निज प्रतिनिधि। जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित राधाशरण सिंह कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2025-26 के पांचवें दिन दो मैच खेले गये। पहले मैच में दक्षिण एकौना और दूसरे मैच में गड़हनी की टीम विजयी रही। पहला मैच दक्षिण एकौना बनाम आरा एरो के बीच खेला गया। इसमें एकौना टीम के लिए पहला गोल निरंजन ठाकुर ने किया। गलत खेल के कारण आरा एरो के खिलाडी को पीला कार्ड और लाल कार्ड दिखा मैदान के बाहर कर दिया गया। दूसरा गोल एकौना टीम के लिए रामप्रताप सिंह ने किया और तीसरा गोल राजीव सिंह ने किया। दक्षिण एकौना के लवकुश सिंह को रेफरी ने येलो कार्ड दिखा चेतावनी दी। इस तरह दक्षिण एकौना ने 3-0 से जीत दर्ज की। इस मैच के निर्णायक के रूप में राजकुमार, डॉ रंजन कुमार सिंह, धनजी कुमार और धर्मेश उपाध्याय थे। दूसरा मैच गड़हनी फुटबॉल क्लब बनाम आरा वॉ...