रांची, नवम्बर 6 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की चैड़ी बस्ती स्थित फुटबॉल मैदान के बीच बने मंदिर को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही हिन्दू संगठनों ने पुलिस और जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद गुरुवार की दोपहर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, कांके सीओ अमित भगत और थानेदार प्रकाश रजक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान मैदान के बीच स्थित मंदिर के कारण खेल में बाधा आती थी। इसी समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने आमसभा कर सर्वसम्मति से मंदिर को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का कहना था कि मंदिर को मैदान के एक कोने में स्थापित किया जाना था। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पहले नए स्थान पर मंदिर निर्माण कर मू...